विराट मुझे अपने हिसाब से फील्ड लगाने की आजादी देते हैं : उमेश

Last Updated 17 Feb 2017 04:23:42 PM IST

एक अच्छे तेज गेंदबाज को अच्छे कप्तान की जरूरत होती है और भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अपने कप्तान विराट कोहली के शुक्रगुजार हैं जो उन्हें विकेट लेने के लिये अपने मुताबिक रणनीति बनाने की सहूलियत देते हैं.


विराट कोहली उमेश यादव को गेंद सौंपते हुए (फाइल फोटो)

उमेश ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, \'\'विराट गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह आपको गेंद देकर कहेंगे कि अपने हिसाब से फील्ड लगाओ. वह मुझसे पूछते हैं कि मेरी रणनीति क्या है या मुझे किसी खास पोजिशन पर किसी फील्डर की जरूरत है. वह आपकी रणनीति पर भरोसा करते हैं. यदि वह कारगर साबित नहीं होती तो ही वह अपनी रणनीति बताते हैं.\'\'

हमेशा से एक बेहतरीन आउटस्विंगर गेंदबाज रहे उमेश अब अपनी इनस्विंगर को लेकर भी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं जिसकी परीक्षा आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी श्रृंखला में होगी.

उन्होंने कहा, \'\'मैं हमेशा से 140 किमी की रफ्तार से आउटस्विंगर डालता रहा हूं लेकिन अब इनस्विंगर पर भी बहुत मेहनत की है. अब इस गेंद को लेकर भी काफी आत्मविश्वास है.\'\'

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने हाल ही में कहा था कि हैदराबाद टेस्ट में तीसरे दिन सुबह उमेश का स्पैल उनके कैरियर में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ स्पैल है.



इस बारे में पूछने पर उमेश ने कहा, \'\'मैं इसे परफेक्ट स्पैल कहता अगर मुझे विकेट मिले होते लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अगर आप उस स्पैल को देखें तो मैने शाकिब को कई बार बीट किया. सही दिशा में गेंदबाजी की.\'\'

उमेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  2015 में डाले गए अपने स्पैल को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं.

उन्होंने कहा, \'\'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में दिल्ली में मेरा स्पैल बेहतर था. बल्लेबाज बेहतर थे और गेंदबाज के लिये आसान नहीं था.\'\'

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment