अहमदाबाद: 700 करोड़ रूपये में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

Last Updated 17 Jan 2017 11:46:48 AM IST

गुजरात क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने अन्य अधिकारियों के साथ गुजरात में मोटेरा क्षेत्र में बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी.


सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव (फाइल फोटो)

स्टेडियम की इमारत का खर्च करीब 700 करोड़ रूपये होगा.
   
इस मौके पर नाथवानी ने घोषणा की कि नये स्टेडियम का निर्माण दो साल में पूरा होगा, इसे पुराने ‘सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम’ के स्थान पर बनाया जा रहा है.
   
नाथवानी ने दावा किया, ‘‘काम पूरा होने पर मोटेरा का यह नया स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 1.10 लाख है. इससे वह आस्ट्रेलिया में मेलबर्न स्टेडियम को पीछे छोड़ देगा जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 90,000 है. ’’
   
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के डिजाइन के लिये उसी फर्म को काम की जिम्मेदारी दी गयी है जिसने मेलबर्न क्रि केट मैदान का डिजाइन बनाया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment