सौरभ गांगुली को धमकी भरा पत्र भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Last Updated 14 Jan 2017 06:13:12 AM IST

क्रिकेटर सौरभ गांगुली को ‘‘धमकी भरा पत्र’’ भेजने के आरोप में पुलिस ने पश्चिमी मिदनापुर जिले से आज एक प्रौढ़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया.


क्रिकेटर सौरभ गांगुली (file photo)

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सौरभ गांगुली की शिकायत पर निर्मल्या सामंत को आज गिरफ्तार किया गया. सौरभ ने शिकायत दी थी कि सात जनवरी को उनके आवास पर एक धमकी भरा पत्र आया जिसमें उन्हें मिदनापुर के विद्यासागर विश्वविद्यालय में 19 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लेने को कहा गया था.

सौरभ की मां के नाम से आए गुमनाम पत्र में लिखा था, ‘‘आपके पुत्र को कार्यक्रम में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी जाती है. यदि वह चेतावनी को नजरअंदाज करता है और यहां आता है, तो आप फिर से उसका चेहरा नहीं देख सकेंगी.’’

क्रिकेटर ने इसकी शिकायत कोलकाता पुलिस से की थी. उसने इसकी सूचना मिदनापुर पुलिस के साथ साझा किया था.

अधिकारी का कहना है कि पूछताछ में निर्मल्या ने कहा कि पांच जनवरी को एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों सौरभ गांगुली को पत्र लिखने के लिए उकसाया था.

इसी सूचना के आधार पर पुलिस चाय के दुकानदार से पूछताछ करेगी और पता करने का प्रयास करेगी कि आरोपी और उसके साथ क्या उस दिन दुकान पर आए थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment