रहाणे भी हुए चोटिल, श्रृंखला से बाहर

Last Updated 07 Dec 2016 04:38:37 PM IST

वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है.


अजिंक्य रहाणे चोट के कारण टीम से बाहर (फाइल फोटो)

मेजबान टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, "बीसीसीआई की स्वास्थ्य टीम ने बताया है कि अजिंक्य रहाणे की उंगली में फ्रैक्चर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के बाकी के दोनों मैच से बाहर हो गए हैं. रहाणे को सुबह अभ्यास सत्र में गेंद से चोट लगी."

बयान में कहा गया है, "रहाणे की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है."

तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के घुटने में भी चोट है. वह गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, इस पर फैसला सुबह मैच से पहले ही लिया जाएगा. समी की चोट को देखते हुए शार्दुल ठाकुर को टीम में शमिल किया गया है.

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "मोहम्मद समी के घुटने में चोट है. स्वास्थ्य टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है. चौथे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला मैच की शुरुआत से पहले लिया जाएगा."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment