ICC Test Ranking: टीम इंडिया, स्पिनर अश्विन शीर्ष पर बरकरार

Last Updated 27 Oct 2016 11:05:15 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम और उसके शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में क्रमश: टीम और गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.


टीम इंडिया, अश्विन शीर्ष पर बरकरार (फाइल फोटो)

भारत टीम तालिका में 115 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

तीसरे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया के 108 अंक हैं. इंग्लैंड चौथे स्थान पर है जबकि उसके बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का नंबर आता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 200 विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने ऑफ स्पिनर अश्विन 900 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ डेल स्टेन 878 अंक के साथ दूसरे जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 861 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा 805 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं. अिन ऑलराउंडरों की सूची में भी 451 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment