रांची वनडे: धोनी के घर में भारत को मिली हार

Last Updated 26 Oct 2016 05:16:49 PM IST

न्यूजीलैंड ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में मेजबान भारत 19 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की.

  • 21:20 : न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया
  • 21:20 : उमेश यादव 7 रन बनाकर आउट
  • 21:18 : 48 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 238 रन
  • 21:13 : 47 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 234 रन
  • 21:07 : 46 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 226 रन
  • 21:03 : 45 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 219 रन
  • 20:59 : 44 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 210 रन
  • 20:56 : 43 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 207 रन
  • 20:54 : उमेश यादव आए बल्लेबाजी करने
  • 20:53 : 207 पर गिरा नौवां विकेट
  • 20:53 : अक्षर पटेल 38 रन बनाकर आउट
  • 20:51 : धवल कुलकर्णी आए बल्लेबाजी करने
  • 20:50 : 42 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 204 रन
  • 20:50 : 205 पर गिरा आठवां विकेट
  • 20:50 : अमित मिश्रा 15 रन बनाकर आउट
  • 20:43 : 41 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 195 रन
  • 20:39 : 40 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 189 रन
  • 20:32 : 39 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 179 रन
  • 20:30 : 38 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 176 रन
  • 20:26 : 37 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 171 रन
  • 20:24 : अमित मिश्रा और अक्षर पटेल कर रहे हैं बल्लेबाजी
  • 20:24 : 36 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर सात विकेट पर 167 रन
  • 20:20 : 167 पर गिरा सातवां विकेट
  • 20:20 : हार्दिक पांड्या नौ रन बनाकर कैच आउट
  • 20:16 : 35 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर छह विकेट पर 161 रन
  • 20:10 : 34 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर छह विकेट पर 159 रन
  • 20:04 : 33 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर छह विकेट पर 157 रन
  • 20:02 : अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या कर रहे हैं बल्लेबाजी
  • 20:01 : 154 पर गिरा छठा विकेट
  • 20:00 : जाधव बिना कोई रन बनाए आउट
  • 19:59 : 154 पर गिरा पांचवां विकेट
  • 19:59 : मनीष पांडे आउट
  • 19:57 : 32 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 154 रन
  • 19:53 : 31 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 143 रन
  • 19:48 : 30 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 140 रन
  • 19:46 : अक्षर पटेल और मनीष पांडे कर रहे हैं बल्लेबाजी
  • 19:44 : धोनी 11 रन बनाकर आउट
  • 19:44 : धोनी आउट
  • 19:42 : 29 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन
  • 19:39 : 28 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 132 रन
  • 19:39 : रहाणे 57 रन बनाकर आउट
  • 19:32 : 27 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 126 रन
  • 19:29 : 26 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 125 रन
  • 19:26 : 25 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 122 रन
  • 19:25 : रहाणे ने चौका लगाकर 50 पूरा किया
  • 19:23 : 24 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 115 रन
  • 19:22 : 23 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 109 रन
  • 19:16 : 22 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 102 रन
  • 19:12 : 21 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 102 रन
  • 19:10 : भारत के सौ रन पूरे
  • 19:10 : धोनी आए बल्लेबाजी करने
  • 19:10 : 20 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 98 रन
  • 19:06 : कोहली 45 रन बनाकर आउट
  • 19:06 : भारत को दूसरा झटका
  • 19:03 : 19 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 95 रन
  • 18:57 : 18 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 91 रन
  • 18:54 : 17 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 82 रन
  • 18:52 : 16 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 79 रन
  • 18:49 : 15 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 76 रन
  • 18:44 : 14 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 68 रन
  • 18:44 : 13 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 60 रन
  • 18:43 : 12 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन
  • 18:32 : 11 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 52 रन
  • 18:28 : 10 ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन
  • 18:24 : नौ ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 48 रन
  • 18:19 : आठ ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 40 रन
  • 18:18 : सात ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन
  • 18:10 : छह ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 33 रन
  • 18:06 : पांच ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 21 रन
  • 18:04 : विराट कोहली आए बल्लेबाजी करने
  • 18:03 : भारत का पहला विकेट गिरा
  • 18:03 : रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट
  • 18:01 : चार ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर 19 रन
  • 17:57 : तीन ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर 10 रन
  • 17:54 : दो ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर छह रन
  • 17:49 : एक ओवर खत्म होने पर भारत का स्कोर छह रन
  • 17:46 : टिम साउदी कर रहे हैं गेंदबाजी
  • 17:45 : रोहित शर्मा और रहाणे आए बल्लेबाजी करने
  • 17:43 : भारत ने न्यूजीलैंड को 260 रन पर रोका
  • 17:39 : न्यूजीलैंड को भारत ने आखिरी 20 ओवरों में खुलकर नहीं खेलने दिया
  • 17:34 : धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला
  • 17:34 : लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए
  • 17:34 : रॉस टेलर ने 34 रन बनाए
  • 17:34 : कप्तान केन विलियमसन ने 41 रनों का योगदान दिया
  • 17:33 : सबसे ज्यादा 72 रन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बनाए
  • 17:33 : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा
  • 17:33 : रांची एकदिवसीय: भारत को 261 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम
न्यूजीलैंड ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 19 रनों से हरा दिया.  इसी के साथ किवी टीम ने श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली.
 
बुधवार को किवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 261 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 48.4 ओवरों में 241 रनों पर ही ढेर हो गई.
 
किवी टीम ने मार्टिन गुप्टिल (72) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे.
 
लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और रोहित शर्मा (11) 19 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (57) ने विराट कोहली (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़ टीम को संभाला, लेकिन इन दोनों के जाने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
 
स्थानीय दर्शकों को चहेते भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी अपने घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं कर सके और 11 रनों पर पवेलियन लौट गए.
 
अंत में अक्षर पटेल (38) और अमित मिश्रा (14) ने आठवें विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश मिश्रा रन आउट हो गए.
 
धवल कुलकर्णी (25) ने आखिरी ओवरों में कुछ अच्छे शॉट खेल किवी टीम की धड़कनों को बढ़ा दिया. उन्होंने उमेश यादव (7) के साथ अंतिम विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया, लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला सके.
 
किवी टीम के लिए टिम साउदी ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए. जिम्मी नीशम और ट्रेंट बाउल्ट को दो विकेट मिले. ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment