धोनी का 150 स्टंपिंग का विश्व रिकार्ड

Last Updated 24 Oct 2016 05:56:15 AM IST

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में 150 स्टंपिंग करने का नया विश्व रिकार्ड बना दिया है.


महेंद्र सिंह धोनी ने स्टंपिंग का रिकार्ड बनाया.

वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर ली है और यह कीर्तिमान बनाने वाले वह भारत के पांचवें तथा दुनिया के 17वें बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने मैच में तीसरा छक्का मारते ही सचिन को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने 463 मैचों में 195 छक्के लगाय़ थे जबकि धोनी 281वें मैच में 196 छक्के पर पहुंच गए हैं.

धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रविवार को लेग स्पिनर अमित मिश्रा की गेंद पर रॉस टेलर और ल्यूक रोंची को स्टंप कर यह कीर्तिमान स्थापित किया. धोनी के टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फार्मेट में अब 151 स्टंपिंग हो गई हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा 139 स्टंपिंग के साथ काफी पीछे छूट चुके हैं.

विश्व कप विजेता कप्तान धोनी ने अपने कॅरियर में 90 टेस्टों में 38 स्टंपिंग, 281 वनडे में 91 स्टंपिंग और 73 टी-20 में 22 स्टंपिंग की है. तीनों फार्मेट में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में धोनी 44 मैचों में 712 शिकार के साथ तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने अपने कॅरियर में 561 कैच लपके हैं और 151 स्टंपिंग की हैं.



 धोनी से आगे आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं. गिलक्रिस्ट ने 396 मैचों में 905 शिकार और बाउचर ने 467 मैचों में 998 शिकार किए हैं. बाउचर के खाते में 96 स्टंपिंग और गिलक्रिस्ट के खाते में 92 स्टंपिंग हैं.

बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने सेंटनर की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपने 9000 रन पूरे किए. धोनी के 9000 रन पूरे करते ही स्टेडियम में लगी विशाल स्क्रीन पर भारतीय कप्तान को बधाई दी गई. धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. धोनी अपने 281वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं.

 

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment