धोनी 9000 वनडे रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने

Last Updated 23 Oct 2016 07:34:20 PM IST

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मोहाली वनडे में 9000 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय और ओवरआल तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये.


महेंद्र सिंह धोनी
 
 
धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान मिशेल सैंटनर पर छक्का जड़कर अपनी रन संख्या 26 पर पहुंचाकर यह उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिये केवल 22 रन की दरकार थी. 
 
धोनी अब दुनिया के उन 17 बल्लेबाजों में शामिल हो गये हैं जिन्होंने वनडे में 9000 से अधिक रन बनाये हैं. भारत की तरफ से उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363 रन), राहुल द्रविड़ (10,889 रन) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378 रन) ने हासिल की. 
 
वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (विकेटकीपर के रूप में 13,341 रन) और आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर के रूप में 9410 रन) के बाद वनडे में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गये हैं. यही नहीं धोनी 9000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से अधिक है. 
 
धोनी ने भारत के अलावा तीन मैच एशिया एकादश की तरफ से अफ्रीका एकादश के खिलाफ भी खेले जिनमें उन्होंने 174 रन बनाये. उन्होंने चार देशों श्रीलंका (2066), आस्ट्रेलिया (1255), इंग्लैंड (1260) और पाकिस्तान (1226) के खिलाफ 1000 या इससे अधिक रन बनाये हैं. वह कप्तान के रूप में 6500 से अधिक रन बना चुके हैं और इस रिकार्ड में आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (8497 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. 
      
धोनी ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के 195 छक्कों के भारतीय रिकार्ड की भी बराबरी कर ली.
 
धोनी ने 90 टेस्ट मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये. 
 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment