भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

Last Updated 01 Oct 2016 04:55:09 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड की टीम संकट में घिर गई है उसने 128 रन पर ही सात विकेट गंवा दिये हैं.


भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी.

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुये 33 रन पर पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को ईडन गार्डन मैदान पर घुटनों के बल ला दिया और भारत की स्थिति मजबूत कर दी है.

भुवनेश्वर के घातक प्रदर्शन के सामने न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित दूसरे दिन अपने सात विकेट मात्र 128 रन पर गंवा दिये. न्यूजीलैंड अभी भारत के 316 रन के स्कोर से 188 रन पीछे है जबकि उसके तीन विकेट शेष हैं.

भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट झटके और इस मैच में उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में शामिल करने के फैसले को सार्थक कर दिया.

भारत ने सुबह सात विकेट पर 239 रन से आगे खेलना शुरू किया और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के नाबाद 54 रन की शानदार पारी से 316 रन बनाये. साहा ने 85 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये.रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 14-14 रन का उपयोगी योगदान दिया. भारत की पारी लंच से कुछ पहले समाप्त हुई.

26 वर्षीय भुवनेश्वर ने अपने करियर में चौथी बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किये. उन्होंने गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराते हुये कीवी बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिये मजबूर कर दिया. भुवनेश्वर ने मार्टिन गुप्तिल (13), हेनरी निकोल्स (एक), कप्तान रॉस टेलर (36), मिशेल सेंटनेर (11) और मैट हेनरी (शून्य) के विकेट झटके.

मोहम्मद शमी ने ओपनर टॉम लाथम (एक) को आउट किया जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने ल्यूक रोंची (35) का विकेट लिया. कीवी पारी में कप्तान टेलर ने 80 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके लगाये. रोंची ने 52 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया.

भारतीय पारी को सुबह लंच से पहले समेटने के बाद न्यूजीलैंड को लंच तक जाते-जाते दो झटके लग गये. टॉम लाथम को शमी ने दूसरे ओवर में पगबाधा किया जबकि भुवनेश्वर की एक उठती हुई गेंद पर गुप्तिल अपना हाथ नहीं हटा सके और गेंद कोहनी से टकराकर स्टम्प्स में घुस गयी. लंच के समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 21 रन था.

लंच के बाद भुवनेश्वर ने निकोल्स को भी बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 23 के स्कोर पर गिरा. टेलर और रोंची ने चौथे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी कर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन रोंची को जडेजा ने पगबाधा कर दिया. रोंची के आउट होते ही बारिश आ गयी और खेल रोक देना पड़ा. फिर चाय भी उसी समय ले लिया गया.

चायकाल के समय तक न्यूजीलैंड की पारी में 24.4 ओवर हुये थे. बारिश थमने के बाद खेल जब शुरू हुआ तो मेहमान टीम ने फिर जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिये.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment