खराब खेल पर ट्विटर पर धवन के खिलाफ संदेशों की बौछार

Last Updated 30 Sep 2016 01:37:09 PM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन के लिए ट्विटर पर प्रशंसकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है.


भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (फाइल फोटो)

कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी है.

चोटिल लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए धवन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए.

30 धवन पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन के कारण लोगों के निशाने पर हैं और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में गौतम गंभीर से पहले शामिल किया गया था.

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट मैच में मांसपेशियों की चोट के कारण टीम से बाहर हुए राहुल के स्थान पर टीम शामिल किए गए गंभीर को दो साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी लेकिन वह अंतिम एकादश में स्थान पक्का नहीं कर सके.
 

अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम प्रबंधकों को निराश करने वाले धवन के भविष्य में राष्ट्रीय टीम में खेलने की संभावनाओं पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

धवन के केवल एक रन ही बनाकर पवेलियन लौटने के बाद से ही ट्विटर पर उनकी आलोचनाएं शुरू हो गए हैं.

एक ट्वीट में कहा गया, "मैं काफी हैरान हूं कि धवन पर बनने वाली बायोपिक की समय सारिणी क्या होगी. मुझे लगता है कि यह तो लघु फिल्म की भी आधी होगी."

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "माइकल जैक्सन और धवन में एक समान बात क्या है? वे दोनों बिना किसी कारण दस्ताने पहनते हैं."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment