पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ईडन गार्डन्स में बजाएंगे घंटी

Last Updated 27 Sep 2016 11:07:48 AM IST

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लार्डस जैसी ईडन गार्डन्स की घंटी पहली बार बजाने का सम्मान मिलेगा.


फाइल फोटो

बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने बताया, ‘यह (अध्यक्ष) सौरव गांगुली का विचार था और कपिल टेस्ट मैच की सुबह घंटी बजाने को राजी हो गए हैं.’
   
लार्डस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, प्रशासक या जाने माने खेल प्रेमी द्वारा पांच मिनट तक घंटी बजाने की परंपरा की शुरूआत 2007 में हुई थी.
   
अविषेक ने बताया कि चांदी की परत वाली यह विशाल घंटी ईडन की घड़ी के समीप लगाई जाएगी और इसे अगले कुछ दिनों में स्थापित किया जाएगा.
   
पांच दिनों के दौरान प्रत्येक सुबह अलग अलग व्यक्ति इस घंटी को बजाएंगे जो दिन के खेल की शुरूआत का संकेत होगा.

इस बीच बीसीसीआई ने कैब को पत्र लिखकर पुष्टि की है कि ईडन टेस्ट भारत का घरेलू सरजमीं पर 250वां टेस्ट होगा और बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पुष्टि की है कि वह विशेष रूप से तैयार कराए गए चांदी के 100 ग्राम के सिक्के से दोनों टीमों को सम्मानित करेंगे.
   
ठाकुर एक अक्तूबर को आएंगे और अगले दिन 250 टेस्ट की उपलब्धि के लिए सम्मान होगा. कैब ने मैच में टास के लिए सोने का विशेष सिक्का भी बनवाया है.
   
दोनों टीमों के मंगलवार शाम पहुंचने की उम्मीद है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment