मंगेतर के साथ नस्लीय बर्ताव पर भड़के युवराज, कहा कि ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं

Last Updated 01 Sep 2016 10:21:06 AM IST

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराजसिंह ने उनकी मंगेतर हेजल कीच के खिलाफ कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी करने पर एक कैश ट्रांसफर कंपनी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


मंगेतर के साथ नस्लीय बर्ताव पर भड़के युवराज (फाइल फोटो)

बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुकीं हेजल ने ट्विटर पर जयपुर में इस कंपनी पर कथित तौर पर पैसे नहीं देने और नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया. हेजल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. हेजल ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी पर नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि \'हिन्दू\' नहीं होने के कारण कंपनी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया.

हेजल ने नाराजगी भरा ट्वीट करते हुए लिखा कि \'मैंने जयपुर के वेस्टर्न यूनियन के मिस्टर पीयूष शर्मा जैसा \'नस्लीय\' भेदभाव करने वाले इंसान आज तक नहीं देखा. उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें मेरा नाम पूरी तरह से \'हिन्दू\' वाला नहीं लगा.

Mr Peeyush Sharma @WesternUnion in Jaipur is the most racist person ive met and refused to give money because my name is not "Hindu" enough

— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016


 
29 वर्षीय हेजल ने आगे कहा कि इन लोगों ने मेरी हिन्दू मां और मेरे मुस्लिम दोस्त के सामने मेरे साथ जैसा बर्ताव किया, उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि मेरा नाम हेजल कीच है. मेरा जन्म हिन्दू घर में हुआ. वहीं पली-बढ़ी हूं. फिर भी वेस्टर्न यूनियन में मुझे पैसे देने या नहीं देने से इसका क्या मतलब.\'

Im sickened by the attitude of these people,in front of my HINDU mother + my muslim friend @1NS1A #outrage #racism https://t.co/Rq7eIyEcWG

— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016

 

My name is Hazel Keech. i am Hindu born/raise. But why does dat matter at @WesternUnion whether2 give me money or no https://t.co/jF7XIzm6Yu

— Hazel Keech (@hazelkeech) August 30, 2016

 

इसके बाद युवराज सिंह ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और कंपनी पर अपनी भड़ास निकाली. युवी ने ट्वीट किया, "यह बेहद चौंकाने वाला व्यवहार था. क्या हम सभी का इंसान होना ही काफी नहीं है. \'नस्लीय\' भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.\'
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवी ने आगे लिखा कि जयपुर के वेस्टर्न यूनियन के पीयूष शर्मा का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment