IND vs WI: निराशजनक रहा कि हम हार गये: लोकेश राहुल

Last Updated 28 Aug 2016 03:27:10 PM IST

लोकेश राहुल का नाबाद शतक भी भारत को हार से नहीं बचा सका और इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम गेंद तक जुझारूपन जारी रखा था जो लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकार्ड भी बन सकता था.


लोकेश राहुल (फाइल फोटो)

राहुल ने कहा कि एक रन की हार से यही सबसे बड़ी सकारात्मक चीज यही रही कि खिलाड़ियों ने अंत तक हार नहीं मानी. राहुल ने 46 गेंद में अपना पहला ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था और 110 रन बनाकर नाबाद रहे थे जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल थे.
   
भारतीय टीम कल 246 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में महज एक रन से हार गयी थी. इसके बाद राहुल ने कहा, ‘हारना काफी निराशाजनक रहा लेकिन यह देखना अच्छा रहा कि हमने बीच में ही हार नहीं मानी.’
   
उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज ने हमें बड़ा लक्ष्य दिया था. हमने ड्रेसिंग रूम में बात की कि हम अंत तक जीतने की कोशिश करेंगे और जिस तरह से सभी ने प्रदर्शन किया, वह देखना अच्छा था.’  
   
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (43) के साथ अपनी साझेदारी और अंतिम ओवर में महज आठ रन से दूर होने के बावजूद भारत को जीत नहीं दिला पाने के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि यह निराशाजनक था.
   
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही वह क्रीज पर उतरे, मैं जानता था कि वह मुझे काफी दौड़ायेंगे. जब तक वह आये थे तो मैं पहले ही काफी थक चुका था. लेकिन वह मुझे प्रेरित करते रहे और जैसा कि मैंने कहा कि हमनं क्रीज पर चीजें सरल रखीं. हमें प्रति ओवर 13 रन की जरूरत थी.’
   
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि अगर हम 16वें ओवर तक 11-12 रन भी हासिल कर लेंगे तो ठीक रहेगा क्योंकि हम अंत के दो तीन ओवरों में ज्यादा रन बना सकते हैं. यही योजना थी और हम अच्छी तरह खेलते रहे. लेकिन दुर्भाग्यशाली रहे.’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment