चेज के साहसिक शतक से भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रा

Last Updated 04 Aug 2016 06:56:05 AM IST

किंगस्टन में रोस्टन चेज (137) और जेसन होल्डर (64) व जर्मेन ब्लैकवुड (63) के अर्धशतकों की मदद से वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट को ड्रा करा दिया.


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज का साहसिक शतक

मैच समाप्त होने पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोस्टन चेज 137 रन पर नाबाद रहे. जबकि जेसन होल्डर 64 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेज ने इससे पहले ब्लैकवुड (63) के साथ पांचवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की.

चौथे दिन अधिकांश समय का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत को आज उम्मीद थी कि वह वेस्ट इंडीज को जल्दी झटके देकर अपनी स्थिति मजबूत करेगा लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में 38.1 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 167 रन जोड़कर जोरदार वापसी की.

भारत ने पहली पारी में 304 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे वेस्ट इंडीज की टीम अब भी 89 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.

वेस्ट इंडीज की टीम आज चार विकेट पर 48 रन से आगे खेलने उतरी. ब्लैकवुड और चेज शुरुआत से ही सकारात्मक रवैये के साथ खेले. ब्लैकवुड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के दिन के पहले ओवर में ही भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई लेकिन फार्वड शार्ट लेग पर खड़े क्षेत्ररक्षक से कुछ दूर गिर गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment