हरी-भरी पिच को देखकर विराट ने सतर्क रहने को कहा

Last Updated 30 Jul 2016 04:04:18 PM IST

पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया शनिवार को दूसरे टेस्ट में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.


कप्तान विराट कोहली प्रेस से बात करते हुए.

इस दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके बल्लेबाजों को किंगस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हरी- भरी घांस वाली पिच पर ज्यादा संभलकर खेलने की जरूरत होगी.

टीम इंडिया चार टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 92 रन से जीत दर्ज की थी. 

कोहली ने कहा \'हम खुश हैं कि विकेट पर कुछ उछाल होगा. एंटीगुआ में भी हमारे लिए थोड़ा उछाल था. जमैका में इससे बेहतर होगा. यह परिणाम निकालने वाला मैदान है, और हम इसके लिए काफी उत्साहित हैं. इसमें हमारे ऊपर काफी जिम्मेदारी होगी और बल्लेबाजों को अपना काम करने के लिए ध्यान लगाकर खेलना होगा.

उन्होंने कहा हमारा मानना है कि हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के उछाल का सामना करने के लिए काफी अच्छे हैं. हमारी योजना है कि हम पहले मैच की तरह ध्यान लगाकर और दृढ़निश्चय के साथ खेलें\' भारतीय कप्तान ने कहा कि पहले टेस्ट में स्पिनर आर अश्विन और अमित मिश्रा ने रन जुटाने में मदद की थी. जिससे हमारे बल्लेबाजी लाइनअप में काफी गहराई है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment