आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिये किंगस्टन पहुंची

Last Updated 27 Jul 2016 03:49:32 PM IST

पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम 30 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिये बुधवार को किंगस्टन पहुंच गई.


फाइल फोटो

पहले टेस्ट में एक पारी और 92 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं.
   
पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने प्लेस्टेशन पर व्यस्त दिखे. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कोहली, भुवनेश्वर कुमार और रिधिमान साहा के साथ फीफा फुटबाल गेम का मजा ले रहे हैं.
   
मुख्य कोच अनिल कुंबले, कोहली और धवन ने कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय सैनिकों को नमन भी किया.

कोहली ने कहा, ‘60 दिन, आपरेशन विजय. मैं उस समय स्कूल में था. मुझे याद है कि हर परिवार कैसे सैनिकों के दर्द में सहभागी था. हमने उनके लिये दुआयें की और भारतीय होने पर गर्व महसूस किया. सैनिकों और उनके परिवारों के लिये. आप भारत के असली हीरो हो. जय हिंद.’
   
इस बीच कैरेबियाई टीम भी पहुंच गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment