इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 198 रन पर किया ढेर

Last Updated 25 Jul 2016 06:37:29 AM IST

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में रविवार को 198 रन पर समेट दिया लेकिन 391 रन की बढ़त के बावजूद एलिस्टेयर कुक ने मेहमान टीम को फालोआन नहीं दिया.


एलिस्टेयर कुक शॉट लगाते हुए.

इंग्लैंड इसके बजाय अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए उतरा और उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिये हैं. इस तरह से उसकी कुल बढ़त 489 रन की हो गई है.

इंग्लैंड ने जो रूट के 254 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 589 रन पर समाप्त घोषित की थी. चाय के विश्राम के समय कुक नौ और एलेक्स हेल्स दो रन पर खेल रहे थे.

इससे पहले पाकिस्तान ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 57 रन से आगे बढ़ायी लेकिन कप्तान मिस्बाह उल हक (52) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शान मसूद (39) और दसवें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज (39) ही कुछ योगदान दे पाए.


इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 67 रन देकर चार विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स और मोईन अली ने दो-दो विकेट हासिल किए. मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक विकेट मिला.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment