रोम मेजबान बना तो 2024 ओलंपिक में होगा क्रिकेट

Last Updated 02 Jul 2016 12:02:56 PM IST

इटली ने घोषणा की है कि यदि रोम को 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल होती है तो इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा.




फाइल फोटो

ओलंपिक-2024 मेजबानी हासिल करने के लिए पेरिस, लॉस एंजिल्स और बुडापेस्ट के साथ इटली भी प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं और नए नियमों के तहत उसके पास 5 नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने का अधिकार होगा, वहीं पेरिस की आयोजन समिति ने भी इसी तरह की घोषणा की है.
 
इटली क्रिकेट संघ (एफसीआई) के अध्यक्ष सिमोन गैम्बिनो ने क्रिकइंफो से कहा कि यदि रोम ओलंपिक मेजबानी करता है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. हमें आयोजन समिति से इसका आश्वासन भी मिला है.
 
ऐसा समझा जाता है कि यदि रोम ओलंपिक खेलों की मेजबानी करता है तो क्रिकेट मैचों का आयोजन बोलोग्ना में किया जाएगा. वर्ष 2010 में ही इस शहर में वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 4 के मैच कराए गए थे.

ओलंपिक क्रिकेट में अधिकतम 16 टीमें भाग ले सकती हैं लेकिन कौन से देश इसमें हिस्सा लेंगे, यह बहस का विषय रहेगा. यह भी संभावना है कि इसमें 12 टीमें भाग लें और ये दुनियाभर का प्रतिनिधित्व करें. इस स्थिति में 3 टीमें यूरोप से, 3 एशिया से, 2 अफ्रीका से, 2 या 3 अमेरिका और कैरेबियन से तथा 2 या 3 दक्षिण प्रशांत टीमें होंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment