धोनी के संन्यास से पैदा हुई कमी की भरपाई आसान नहीं: रिद्धिमान साहा

Last Updated 01 Jul 2016 03:51:36 PM IST

भारत के विशेषज्ञ टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा है कि धोनी के संन्यास के कारण पैदा हुई कमी की भरपाई मुश्किल है.


(फाइल फोटो)

भारत के विशेषज्ञ टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कहा है कि पांच दिवसीय प्रारूप से महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कारण पैदा हुई कमी की भरपाई मुश्किल है क्योंकि यह पूर्व कप्तान लंबे समय तक मैच विजेता रहे है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र के बाद साहा ने कहा, ‘धोनी भाई के संन्यास के बाद विकेटकीपर के रूप में उनकी जगह लेना आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने हमारे लिए कई मैच जीते हैं. विश्व क्रिकेट में उनका दबदबा रहा है.’
 
साहा ने कहा कि वह धोनी की तरह टीम के लिए योगदान देने का प्रयास कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘मैं वही करने का प्रयास कर रहा हूं जो धोनी भाई ने हमारे लिए बल्ले से योगदान देने के अलावा अहम लम्हों पर कैच लेकर और स्टंपिंग करके योगदान देते हुए मैच जिताया है.’



साहा ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह धोनी से बात करके उनकी सलाह लेंगे. उन्होने कहा, ‘प्रत्येक संभव मौके पर हम हमेशा एक दूसरे से बात करते हैं. हम एक दूसरे से बात करते हैं जैसे हमने आईपीएल और भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान किया.

उन्होंने मुझे अहम गुर सिखाए कि कैसे उछाल लेती पिचों पर विकेटकीपिंग करनी है और बल्लेबाजी करते हुए दबाव से निपटना है. धोनी ही नहीं मैं अन्य खिलाड़ियों से भी बात करता हूं.’

साहा ने कहा कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे क्योंकि पिछली श्रृंखला में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था.टीम ने पिछले एक साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मेरी व्यक्तिगत प्रगति बेहतर हो सकती थी और वेस्टइंडीज में मौके का पूरा फायदा उठाऊंगा.

साहा ने कहा कि वह टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम के लिए लगातार 70 रन के आसपास का अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मुझे निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि अहम समय में जरूरी रन जुटाने से अच्छा स्कोर खड़ा करने में मदद मिलती है.’
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment