अनिल कुंबले बने टीम इंडिया के नये कोच, शास्त्री और मूडी को पछाड़ा

Last Updated 23 Jun 2016 06:33:22 PM IST

लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को नया मुख्‍य कोच मिल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच नियुक्त किया है.


अनिल कुंबले (फाइल फोटो)

दुनिया के महान गेंदबाज अनिल कुंबले को बीसीसीआई ने एक साल के लिए मुख्‍य कोच चुना है. अनिल कुंबले के कोच बनने की घोषणा बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने की.

अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य कोच पद के लिए कुम्बले के नाम की घोषणा की.

ठाकुर ने कोच पद की घोषणा के बाद कहा कि सहयोगियों की घोषणा बाद में की जाएगी. कुम्बले कोच पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे.

सूत्रों के अनुसार कोच पद के लिए मुख्य मुकाबला पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और अनिल कुंबले के बीच ही था.

ठाकुर ने प्रसे कान्‍फ्रेंस में कहा कि टीम इंडिया के मुख्‍य कोच के चयन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गयी है.

 

बीसीसीआई की सलाहकार समीति ने जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने मुख्य कोच का चयन किया. समिति ने लंबे चले सत्र के दौरान कम से कम सात उम्मीद्वारों के इंटरव्यू लिये और अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपी.

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कुंबले के नाम की सिफारिश की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment