पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगी आरसीबी

Last Updated 06 May 2016 01:29:38 PM IST

विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और धोनी की पुणे सुपरजाइंट्स दोनों का शनिवार को आईपीएल एकमात्र लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा.


फाइल फोटो

दो राष्ट्रीय कप्तानों के लिये अस्तित्व की लड़ाई के मैच में विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स बेंगलूर शनिवार को आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे सुपरजाइंट्स से खेलेगी तो दोनों का लक्ष्य जीत की राह पर लौटने का होगा.
    
सात मैचों में पांच जीत के बाद आरसीबी चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है जबकि पुणे तीन जीत के बाद छठे स्थान पर है.
   
भारतीय क्रिकेट के दोनों सुपरस्टार के लिये आईपीएल का मौजूदा सत्र अच्छा नहीं रहा चूंकि दोनों टीमें अपेक्षाओं पर खरी उतरने में नाकाम रही हैं.
   
शानदार फार्म में चल रहे कोहली एक शतक और चार अर्धशतक समेत 433 रन बनाकर आरेंज कैप ले चुके हैं. एबी डिविलियर्स 320 रन बनाकर शीर्ष 10 में है लेकिन समस्या आरसीबी की गेंदबाजी है. शेन वाटसन अभी तक नौ और युजवेंद्र चहल पांच विकेट ले चुके हैं लेकिन उनका इकानामी रेट 8.60 और 8.89 रहा.
    
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन को अंतिम एकादश में उतारा जा सकता है जिससे डैथ ओवरों में कोहली के पास विकल्प बढेंगे.
    
धोनी एंड कंपनी ने कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया और लगातार चार हार के बाद मिली इस जीत से उनका हौसला बढा होगा.
 
फाफ डु प्लेसिस, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ और मिशेल मार्श को लगी चोट से धोनी की रणनीति पर असर पड़ा है लेकिन उस्मान ख्वाजा के आने से उन्हें राहत मिलेगी. ख्वाजा और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जार्ज बेली पुणो टीम को वह मजबूती दे सकते हैं जिसकी उसे जरूरत है.
   
पुणो को अब हर मैच जीतने की जरूरत है और खिलाड़ियों को बखूबी पता है कि अब किसी कोताही की गुंजाइश नहीं है.
  
आरसीबी को भी अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये हर मैच में जीत की जरूरत है. पिछले मैच में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स से हारी आरसीबी को अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरना होगा.
    
उसका दारोमदार एक बार फिर बल्लेबाजों पर होगा जिनमें क्रि स गेल, कप्तान कोहली, एबी डिविलियर्स , केएल राहुल और शेन वाटसन शामिल है.

गेल अभी तक तीन मैचों में सिर्फ तीन रन बना सके है जिसमें सर्वोच्च सकोर सात रन था. टी20 क्रि केट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार गेल टी20 वि कप के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
    
पिछली बार पुणे टीम (पुणे वारियर्स) और आरसीबी के बीच बेंगलूर में हुए मैच में गेल ने नाबाद 175 रन बनाये थे और क्रि केटप्रेमियों के जेहन में आज भी उस मैच की यादें ताजा हैं.

टीमें :
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर : विराट कोहली (कप्तान), वरूण आरोन, अबु नेचिम, एस अराविंद, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, एबी डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड , इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, अक्षर कण्रेवार, सरफराज खान, विक्र मजीत मलिक, मनदीप सिंह, हषर्ल पटेल, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, केन र्रिचडसन, सचिन बेबी, विकास टोकस, शेन वाटसन, डेविड वीसे, क्रि स जोर्डन और तबरेज शम्सी.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, मुरूगन अिन, आर अिन, जार्ज बेली, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, स्काट बोलैंड, दीपक चहार, अशोक डिंडा, पीटर हैंड्सकोंबे, उस्मान ख्वाजा, एल्बी मोर्कल, ईर पांडे, इरफान पठान, तिसारा परेरा, अजिंक्य रहाणो, ईशांत शर्मा, आर पी सिंह, सौरभ तिवारी, एडम जाम्पा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment