चोट के कारण मार्श आईपीएल से बाहर

Last Updated 01 May 2016 06:48:39 PM IST

चोटों की मार झेल रही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक और करारा झटका लगा क्योंकि आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल से बाहर हो गये.


मिशेल मार्श

   
मार्श पुणे के चोटिल खिलाड़ियों केविन पीटरसन और फाफ डु प्लेसिस की सूची में शामिल हो गये जिन्हें चोटों के कारण आईपीएल से हटने पर मजबूर होना पड़ा.
    
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान और खेल मेडिसिन के मैनेजर एलेक्स काउंटोरिस ने बयान में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले आईपीएल में अपनी टीम पुणे के साथ ट्रेनिंग सत्र में बल्लेबाजी करते हुए मिशेल को पेट के बायीं तरफ के ऊपरी हिस्से में कुछ दर्द हुआ.’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘इससे वह टीम के अगले मैच में नहीं खेले और दर्द ठीक नहीं हुआ. उसके भारत में स्कैन कराये गये जिसमें पता चला कि उसकी मांसपेशियों में खिंचाव (साइड स्ट्रेन) है और वह वेस्टइंडीज के दौरे से पहले उपचार और जांच के लिये स्वदेश लौटेगा.’’
    
काउंटोरिस ने कहा, ‘‘एक बार हमें चोट की स्थिति स्पष्ट हो जाये तो हम उसकी वापसी पर सलाह दे पायेंगे.’’
    
मार्श ने अभी तक सुपरजाइंट्स की ओर से केवल तीन ही मैच खेले हैं और पांच के इकोनोमी से चार विकेट चटकाये हैं.
    
पुणे ने पीटरसन और डु प्लेसिस के आईपीएल से बाहर होने के बाद आस्ट्रेलियाई उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किया है लेकिन अब भी टीम के पास लाइन अप में दो स्थान खाली हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment