हमें विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी नहीं मिल सकते- वकार

Last Updated 14 Feb 2016 01:04:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी नहीं मिल सकते हैं.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस

वकार ने कहा ‘‘यह पीएसएल का पहला सा है तथा हम विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्तर के खिलाड़यिों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, जैसा की आईपीएल ने भारत को दिया. इसके लिए हमें कम से कम पीएसएल के तीन-चार साों तक इंतजार करने की जरुरत है.’’    

इसके अलावा वकार ने उम्मीद जताई कि आगामी ट्वंटी 20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल होगी. उन्होंने कहा कि उनकी युवा टीम भारत के खिलाफ आईसीसी विकप में हारने के क्रम को तोड़ने में निश्चित तौर पर सफलता साबित होगी.

वकार वर्ष 2011 के विश्वकप में भी पाकिस्तान टीम के कोच थे जब भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी को हरा दिया था. इसके साथ ही पिछले वर्ष हुए विकप के ग्रुप मुकाबले में भी पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी थी.

अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच देखने दुबई नहीं पहुंचे वकार ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. उन्होंने कहा ‘‘इन दोनों टूर्नामेंट में काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि पिच कैसी रहेगी, क्योंकि भारतीय टीम बेहद संतुलित है और उनके खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं.’’

इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें  विकप में 19 फरवरी को धर्मशाला में आपस में टकराएंगी. इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में भिड़ेंगी, यह मुकाबला 27 फरवरी को ढाका में खेला जाएगा.

वकार ने कहा ‘‘यह सही है कि हमारे दिमाग में यह बात रहेगी कि हम आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हमारे पास युवा टीम है यदि इनके प्रदर्शन में निरंतरता रही तो जानी-पहचानी परिस्थितियों में यह टीम किसी को भी हराने में सक्षम है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment