विश्वकप के लिये डॉसन, फिन इंग्लिश टीम में शामिल

Last Updated 10 Feb 2016 09:06:26 PM IST

इंग्लैंड ने मार्च में भारत की मेजबानी में होने वाले विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जिसकी कमान अनुभवी इयोन मोर्गन को सौंपी गयी है.


विश्वकप के लिये डॉसन इंग्लिश टीम में शामिल

टीम में स्पिनर लियाम डॉसन को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

हैंपशायर की ओर से खेलने वाले 25 वर्षीय डॉसन ने पाकिस्तान ए के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका लाभ उन्हें टीम चयन के रूप में मिला. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिये वह टीम का हिस्सा नहीं बनाये गये हैं.

चोट से जूझ रहे स्टीवन फिन को भी विश्वकप के लिये 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. गत विश्वकप टीम का हिस्सा रहे छह अन्य खिलाड़यिों को इस बार टीम में मौका दिया गया है.

केविन पीटरसन को दक्षिण अफ्रीका के राम स्लेम टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

वर्ष 2010 की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे अनुभवी क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्राड को भी टीम में मौका नहीं दिया गया है.

वह वर्ष 2014 के बाद से इंग्लैंड के लिये ट्वंटी-20 फाम्रेट में एक भी मैच नहीं खेले हैं. लियाम प्लंकेट और स्टीवन फिन के चोटिल होने के कारण ब्रॉड को सीमित ओवरों के फाम्रेट के लिये टीम में शामिल किया गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment