विश्वकप में कप्तानी नहीं संभालेंगे फिंच: रिपोर्ट

Last Updated 08 Feb 2016 03:20:50 PM IST

आस्ट्रेलिया के ट्वंटी-20 कप्तान आरोन फिंच भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी ट्वंटी-20 विश्वकप में टीम की कमान नहीं संभालेंगे और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया जा सकता है.


आस्ट्रेलिया के ट्वंटी-20 कप्तान आरोन फिंच

विश्वकप के लिये मंगलवार को आस्ट्रेलिया की ट्वंटी-20 टीम का चयन होना है और द डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ¨फच की जगह स्टीवन स्मिथ को टीम का कप्तान चुना जा सकता है.

टेस्ट और वनडे कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत को हाल ही में अपनी मेजबानी में वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था और उम्मीद की जा रही है कि वह तीनों प्रारुपों में टीम के कप्तान बनाये जा सकते हैं.

फिंच को मेलबर्न में दूसरे ट्वंटी-20 मैच के दौरान हेमस्ट्रिंग की चोट लग गयी थी और सिडनी में हुये तीसरे और अंतिम मैच के शेन वॉटसन को टीम का नेतृत्व सौंपा गया था.

फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे मैच में नहीं खेले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वॉटसन ट्वंटी-20 प्रारूप के नियमित खिलाड़ी नहीं हैं और इसी कमी के कारण उन्हें विकप के लिये टीम की कमान सौंपना टीम के लिये भारी पड़ सकता है.

टीम चयनकर्ताओं के फैसले के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि स्मिथ को सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में स्थापित करने के लिये इससे माहौल पैदा किया जा सकता है. यदि आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन ट्वंटी-20 विकप में बेहतर रहेगा तो स्मिथ को तीनों फार्मेट का नियमित कप्तान बनाया जाना तय है.

भारत के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज से पहले ¨फच ने कहा था, ‘‘मैं ट्वंटी-20 फार्मेट में टीम का कप्तान हूँ और एक खिलाड़ी तथा कप्तान के रूप में मैं उनका (स्मिथ) बेहद सम्मान करता हूं. मुझे भी उनकी ओर से सम्मान मिलता है. मैं जानता हूं कि चाहे कैसी भी स्थितियां हों, टीम का हर सदस्य बस जीतने के लिए खेलता है.’’




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment