इंग्लैंड को पस्त कर श्रीलंका सेमीफाइनल में

Last Updated 07 Feb 2016 02:52:19 PM IST

ओपनर आविष्का फर्नांडो की 95 रन की तूफानी पारी से श्रीलंका ने रविवार को इंग्लैंड को 86 गेंद शेष रहते छह विकेट से पस्त कर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.


ओपनर आविष्का फर्नांडो की 95 रन की तूफानी पारी (फाइल फोटो)

श्रीलंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुये इंग्लैंड को 49.2 ओवर में मा 184 रन पर निपटा दिया और फिर 35.4 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर एकतरफा जीत अपने नाम कर ली.

फर्नांडो ने 96 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 95 रन की मैच विजयी पारी खेली. फर्नांडो ने कवीन भंडारा (22) के साथ पहले विकेट के लिये 76 रन , कामडू मेंडिस (10) के साथ दूसरे विकेट के लिये 26 रन और कप्तान चरित असालंका (34) के साथ तीसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

17 वर्षीय फर्नांडो मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला. वह 33 वें ओवर में जब टीम के 171 के स्कोर पर आउट हुये तब श्रीलंका जीत से मा 14 रन दूर था. असालंका 57 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाकर टीम के 182 के स्कोर पर आउट हुये. श्रीलंका ने 36 वें ओवर में जीत हासिल कर ली.

इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड ने खराब शुरुआत करते हुये 47 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिये. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया. कैलम टेलर ने 57 गेंदो में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाये.

जार्ज बाल्रेट ने 58 गेंदों में 25 रन,सैम करेन ने 35 गेंदों में 25 रन, बेन ग्रीन ने 38 गेंदों में 26 रन और कप्तान ब्रैड टेलर ने 25 गेंदों में 22 रन बनाये. ग्रीन ने इंग्लैंड की पारी का एकमा छक्का मारा.

वानदू हसारंगा ने 10 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट और असिता फर्नांडो ने छह ओवर में 16 रन पर दो विकेट लिये. आविष्का फर्नांडो को उनकी मैच विजयी पारी के लिये ‘मैन आफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment