वार्नर, मार्श ने आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई

Last Updated 06 Feb 2016 06:00:06 PM IST

डेविड वार्नर के 98 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर श्रृंखला में बराबरी कर ली.


डेविड वार्नर (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 281 रन बनाये. इसमें केन विलियमसन का 60 और मिशेल सेंटनेर का 45 रन का योगदान रहा.

जवाब में वार्नर के आउट होने के बाद भी आस्ट्रेलिया लक्ष्य से 90 रन पीछे था लेकिन मिशेल मार्श के नाबाद 69 रन और जान हेस्टिंग्स के नाबाद 48 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की.

वार्नर अपने छठे वनडे शतक की ओर बढत रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर ने उन्हें आउट कर दिया  वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिये 122 रन जोड़े.

वार्नर ने 79 गेंद में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 98 रन बनाये . ख्वाजा ने 50 गेंद में 50 रन बनाये. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment