ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सात विकेट से हराया

Last Updated 15 Jan 2016 09:32:51 AM IST

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढत बना ली.

  • 16:02 : आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 42 बाल पर 51 रन की जरूरत
  • 15:17 : आस्ट्रेलिया 32वें ओवर की समाप्ति पर 182/2
  • 14:51 : आस्ट्रेलिया का एक विकेट पर 147 रन, फिंच 71 रन बना कर हुए आउट
  • 14:06 : आस्ट्रेलिया ने 16वें ओवर तक बिना कोइ नुकसान के 68 रन बना लिए है.
  • 11:52 : भारत को स्कोर 262/3 (43.13 ov)
  • 11:51 : भारत का रोहित शर्मा का तीसरा विकेट गिरा
  • 11:26 : रोहित शर्मा ने 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
  • 11:24 : भारत ने 38वें ओवर की समाप्ति पर दो विकेट पर 201 रन
  • 11:02 : भारत ने 33वें ओवर की समाप्ति पर दो विकेट पर 183 रन
  • 10:30 : भारत ने 24वें ओवर की समाप्ति पर दो विकेट पर 134 रन बना लिए हैं
  • 10:28 : भारत को दूसरा झटका, कोहली (59) रन आउट
  • 10:09 : भारत का स्कोर 20वें ओवर की समाप्ति पर एक विकेट पर 99 रन

फाइल फोटो

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 308 रन बनाये. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

इससे पहले जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा(124) ने लगातार अपना दूसरा शतक और अर्धशतकधारी विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के साथ महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारियां करते हुये शुक्रवार को गाबा के मैदान पर सीरीज के दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के सामने 309 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रख दिया.
         
आस्ट्रेलिया के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये रोहित ने दूसरे वनडे में भी अपनी लय कायम रखी और लगातार अपना दूसरा और वनडे करियर का 10वां शतक ठोका.

रोहित ने 127 गेंदों में 124 रन की शतकीय पारी खेली और विराट(59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 125 रन और अजिंक्या रहाणो(89) के साथ 121 रन की साझेदारियां की. 

 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का ही निर्णय किया और टीम ने 50 ओवरों में  आठ विकेट पर 308 रन का स्कोर बनाया.

हालांकि आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने भारत से और बेहतर स्कोर की उम्मीद की जा रही थी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम ने अपने आखिरी तीन विकेट छह रन के अंतर पर गंवा दिये.

दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें इस प्रकार से हैं.

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणो, मनीष पांडे, गुरकीरत मान, रिघि धवन, आर अिन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, बरिंदर सरन ।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, जार्ज बेली, जान हेस्टिंग्स, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फाकनेर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, जोएल पेरिस, स्काट बोलैंड, शान मार्श, केन र्रिचडसन.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment