अश्विन विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर : गावस्कर

Last Updated 28 Nov 2015 04:38:14 PM IST

पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा करते हुये उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया है.


गावस्कर (फाइल फोटो)

अश्विन श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी दो सीरीजों में अब तक छह मैचों में कुल 45 विकेट निकाल चुके हैं. टीम इंडिया ने अश्विन के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर जहां 22 वर्षों बाद श्रीलंका को उसी की जमीन में शिकस्त दी वहीं मौजूदा सीरीज में विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका का घमंड तोड़कर उन्हें हराया.

गावस्कर ने कहा,‘‘ अश्विन का अब तक का प्रदर्शन वाकई लाजवाब रहा है. अिन ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया है वो उन्हें वि के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों की सूची में ला खड़ा करता है.’’

नागपुर में अश्विन के विजयी प्रदर्शन के बारे में गावस्कर ने कहा,‘‘ सितारों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ अश्विन ने अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त नियंत्रण रखते हुये विकेट हासिल किये. उन्होंने पूरे धैर्य के साथ सही जगह गेंदे डाली और बल्लेबाजों को गलती करने में मजबूर किया.’’

गावस्कर ने तीन दिन में ही टेस्ट समाप्त होने के बाद पिच का बचाव करते हुये कहा,‘‘ विकेट अच्छा था. स्पिनरों को इससे मदद मिल रही थी लेकिन बल्लेबाजों को इस पर टिक कर खेलने की जरूरत थी. विकेट की पतझड़ के बीच कप्तान हाशिम अमला और बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने टिकने का माद्दा दिखाया था जो इस बात का संकेत थी कि बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी नहीं की.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment