मनोहर की टिप्पणी से काफी खुशी हुई: लोर्गट

Last Updated 27 Nov 2015 09:36:02 PM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के दबदबा बनाने के लिए ‘बिग थ्री’ को लताड़ने पर खुशी जाहिर की है.


हारुन लोर्गट

मनोहर ने कहा कि वह पिछले साल संवैधानिक बदलाव को स्वीकृति नहीं देते जिसने फैसले लेने की सभी तरह की प्रक्रि या में बीसीसीआई, ईसीबी और सीए के प्रतिनिधियों को अधिकार दिए. इसके अलावा इन तीनों बोर्ड को आईसीसी के नये राजस्व माडल के तहत अधिक राजस्व प्रतिशत मिलेगा.

मनोहर के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं तीन बड़े देशों के आईसीसी में दबदबा बनाने से सहमत नहीं हूं.’’

सीएसए ने मनोहर के इरादे की सराहना करते हुए कहा, ‘‘अगर मैं मनोहर की टिप्पणी पर बेहद खुशी जाहिर नहीं करूंगा तो मैं सच नहीं बोलूंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी अच्छी टिप्पणी है और उन्हें जानते हुए मुझे भरोसा है कि वह आईसीसी के ढांचे में बदलाव करके इसे बेहतर स्थान बनाएंगे जिससे कि आईसीसी के सभी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय क्रि केट फल फूल सके.’’

बीसीसीआई प्रमुख को श्रीलंका क्रि केट से भी सराहना मिली जिसने मनोहर को ‘व्यावहारिक व्यक्ति’ करार देकर उनका समर्थन किया.

एसएलसी का संचालन करने वाली अंतरिम समिति के चेयरमैन सिदाथ वेटिमुनी ने कहा कि वह मनोहर को लेकर आशांवित हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘शशांक बोर्ड के नजरिये की जगह अधिक वैश्विक नजरिये से बोल रहे हैं, जो आईसीसी चेयरमैन के रूप में मुझे लगता है कि सही चीज है. यह सुनकर अच्छा लगा. वह मुझे व्यावहारिक व्यक्ति लगते हैं.’’




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment