संघर्ष करके हारे: अमला

Last Updated 27 Nov 2015 05:46:18 PM IST

भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज एक मैच शेष रहते ही गंवा देने के बाद बेहद मायूस नजर आ रहे दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान हाशिम अमला ने शुक्रवार को नागपुर टेस्ट 124 रन से हारने के बाद कहा कि यह निश्चित ही निराशाजनक परिणाम है लेकिन उनकी टीम ने कड़ा संघर्ष किया.


हाशिम अमला (फाइल फोटो)

भारत के खिलाफ दौरे की स्वप्निल शुरुआत करने वाली मेहमान टीम अंतत: विदेशी जमीन पर अपने नौ वर्ष के अपराजेय टेस्ट रिकार्ड जीत को कायम नहीं रख पायी और भारत के खिलाफ उसे तीसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन पराजय का मुंह देखना पड़ा. चार मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 0-2 से पिछड़ गयी है.      

मेहमान कप्तान अमला ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ यह हार काफी स्तब्ध करने वाली और निराशाजनक है. हमने दौरे में शानदार शुरुआत की थी लेकिन और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन अंतत: हम इसे कायम नहीं रख सके.’’

उन्होंने टीम के प्रदर्शन का बचाव करते हुये कहा ,‘‘ हम भले ही सीरीज गंवा चुके हों लेकिन पूरी सीरीज के दौरान टीम पूरी ताकत से लड़ी और टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. हमने अंत तक हार नहीं मानी और जीत के लिये खेले.’’

उन्होंने भारतीय टीम को जीत का श्रेय देते हुये कहा,‘‘ पिच की तमाम आलोचनाओं के बीच भारतीय टीम से जीत का श्रेय छीना नहीं जा सकता . भारतीय टीम ने निश्चित रूप से शानदार प्रदर्शन किया और हर विभाग में हम उनसे थोड़ा पीछे रह गये. ’’

पूरी सीरीज के दौरान बल्ले से फ्लाफ रहे अमला ने तीसरे मैच में जरूर कुछ संघर्ष किया लेकिन उनकी यह कोशिश सिर्फ हार को कुछ देर टालने भर की ही साबित हुयी. अमला ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 167 गेंदों की मैराथन पारी में  39 रन जोड़े और फाफ डु प्लेसिस (39) के साथ 72 रन की अहम साझेदारी की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment