आस्ट्रेलियाई टीम ने ह्यूज को पहली बरसी पर याद किया

Last Updated 27 Nov 2015 03:47:11 PM IST

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज को उनकी पहली बरसी पर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दिन रात के पहले टेस्ट के दौरान याद किया गया.


आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलीप ह्यूज (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके 25 बरस के ह्यूज की पिछले साल 27 नवंबर को मस्तिष्क में रक्तसाव के कारण मौत हो गई थी . उन्हें सिडनी क्रि केट ग्राउंड पर एक घरेलू मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगा था.

उनकी मौत से आस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट जगत सकते में आ गया था.ह्यूज के परिवार के अनुरोध पर उनकी बरसी का कार्यक्रम सादा रखा गया .

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उनकी याद में बांह पर काली पट्टी बांधी.आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ट्वीट किया ,‘‘ हमारे करीबी दोस्त स्मिथ को खोने के बाद एक साल बीत गया . हमने आज भी हमेशा की तरह तुम्हे याद किया ब्रूज . हैशटैग 63 नाट आउट हैशटैग 408 फोरएवर.’’

एडीलेड ओवल के स्कोरबोर्ड के पास लगी वीडियो स्क्रीन पर ट्रिब्यूट दिखाया गया.स्कोरबोर्ड पर लिखा था ‘रिमैम्बरिंग 408.’’

तीन मिनट की श्रृद्धांजलि देखने के लिये आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल आये.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment