भारत और पाकिस्तान का खेलना जरूरी, वेन्यू मायने नहीं रखता : अकरम

Last Updated 26 Nov 2015 05:41:02 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि यदि सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली को मंजूरी दे देती है तो पाकिस्तान को भारत में भी प्रस्तावित श्रृंखला खेलने से गुरेज नहीं होना चाहिये.


पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (फाइल फोटो)

दोनों एशियाई दिग्गजों के तटस्थ स्थान पर खेलने की संभावना है और श्रीलंका इस सीरीज की मेजबानी करेगा.

अकरम ने कहा, \'\'यह मायने नहीं रखता कि भारत और पाकिस्तान कहां खेल रहे हैं. यदि सरकार मंजूरी देती है तो पाकिस्तानी टीम भारत में भी खेल सकती है. सबसे अहम बात भारत पाक क्रिकेट श्रृंखला की बहाली है.\'\'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत पाक क्रिकेट संबंधों में आगे बढना बहुत जरूरी है क्योंकि दोनों देशों के लोग इन्हें आपस में खेलते देखना चाहते हैं.

उन्होंने जियो न्यूज चैनल से कहा, \'\'खेल के हित में यह जरूरी है कि दोनों देश एक दूसरे से खेले. यह श्रृंखला होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.\'\'



पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दुबई में पीसीबी और बीसीसीआई अध्यक्ष की मुलाकात के बाद मीडिया में काफी अटकलें लगाई जा रही है. इसने कहा, \'\'पीसीबी ने सरकार को दुबई में हुई बातचीत से अवगत करा दिया है. पीसीबी ने सरकार से एनओसी नहीं मांगी है. इस मसले पर फैसला लेना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment