ऐतिहासिक दिन-रात का टेस्ट जीतना चाहेंगे: मैकुलम

Last Updated 26 Nov 2015 04:37:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से एडीलेड में शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड विदा लेना चाहेगा.


न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (फाइल फोटो)

दिन रात के इस टेस्ट के जरिये क्रिकेट में एक नयी क्रांति का सूत्रपात होने जा रहा है.

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया कि ब्रिसबेन में पहला टेस्ट 208 रन से हारना उनके लिये करारा झटका था लेकिन पर्थ में दूसरा टेस्ट ड्रा कराके उन्होंने वापसी की.

न्यूजीलैंड टीम यदि तीसरा टेस्ट जीत लेती है तो श्रृंखला ड्रा कराने में कामयाब रहेगी.



मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम यदि दिन रात का पहला टेस्ट जीतती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. उन्होंने कहा, \'\'श्रृंखला की शुरूआत में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. हमें आम तौर पर इतनी बड़ी श्रृंखला खेलने का मौका अक्सर नहीं मिलता. लंबे समय बाद हम सर्वश्रेष्ठ टीम से खेल रहे थे.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हमारी तैयारी अच्छी थी लेकिन हम नर्वस हो गए थे. हमें इस टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फिर नयी चुनौती पेश करेगा.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हम यहां श्रृंखला जीतने आये थे लेकिन वह मौका हाथ से निकल चुका है. हम श्रृंखला ड्रा कराके सिर उठाकर यहां से विदा लेना चाहेंगे.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment