भारत और बांग्लादेश में होगा अंडर-19 त्रिकोणीय फाइनल

Last Updated 25 Nov 2015 07:27:54 PM IST

बांग्लादेश ने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को कोलकाता में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई.


कप्तान मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शांतो जीत का जश्न मनाते हुए.

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बोनस अंकों के साथ हराकर अंडर-19 त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला भारत से होगा.

आफ स्पिनर सईद सरकार (छह रन देकर तीन) और बायें हाथ के स्पिनर सालेह अहमद शावोन गाजी (32 रन देकर तीन) ने तीन-तीन विकेट लिये जिससे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी अफगानिस्ता\"\"न की टीम इस करो या मरो वाले मैच में 26.2 ओवर में 99 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से तारिक स्टेनिकजई ने सर्वाधिक 27 रन बनाये.

बांग्लादेश ने इसके बाद 25 से भी कम ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया. बांग्लादेश का स्कोर 7.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 29 रन था लेकिन कप्तान मेहदी हसन मिराज (नाबाद 37) और नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 38) ने तीसरे विकेट के लिये 72 रन की अटूट साझेदारी निभायी जिससे उसकी टीम 24.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचकर बोनस अंक हासिल करने में सफल रही.

अफगानिस्तान की टीम इस तरह से टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी. बांग्लादेश के नौ अंक रहे और उसने दूसरे स्थान पर रहते हुए रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनायी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment