गलतियों से मैच हारे: धोनी

Last Updated 11 Oct 2015 06:57:48 PM IST

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहला वनडे नजदीकी संघर्ष में पांच रन से गंवाने के बाद रविवार को कहा कि टीम को यह मैच जीतना चाहिये था लेकिन उसने अपनी गलतियों से इसे गंवा दिया.


धोनी

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैच का आखिरी परिणाम हमारे लिये अच्छा नहीं रहा. हमने काफी कुछ गलत किया. हालांकि हमने बड़े स्कोर के नजदीक पहुंचने की क्षमता दिखायी. हमें यह मैच जीतना चाहिये था.’’

धोनी ने इस बात पर अफसोसस जताया कि चोट के कारण रविचंद्रन अिन को मैदान से बाहर जाना पड़ा और टीम को उनके छह ओवर नहीं मिल पाये. उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन हमारे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और उनके ये छह ओवर महत्वपूर्ण हो सकते थे. उन्हें चोट लगने तक हमारी योजना ठीक चल रही थी. मुझे उनके बाहर जाने के बाद बिन्नी और रैना से ज्यादा ओवर निकालने थे.’’

कप्तान ने गेंदबाजों की आलोचना करते हुये कहा कि उन्हें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था. धोनी ने शतकधारी रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणो की साझेदारी की सराहना करते हुये कहा कि इसने भारत को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया.

अपनी पारी के लिये धोनी ने कहा, ‘‘गेंद बल्ले पर सही ऊंचाई पर नहीं आ रही थी जिससे ऐसी विकेट पर शॉट खेलना मुश्किल हो रहा था. बहुत कुछ आपके शॉट खेलने पर निर्भर करता है. बात केवल बाउंड्री की नहीं है बल्कि आपको स्कोर भी आगे बढ़ाना होता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment