अमेरिका में टी20 मैच खेलेंगे तेंदुलकर और वार्न

Last Updated 06 Oct 2015 03:43:43 PM IST

अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढाने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और स्पिन के जादूगर शेन वार्न समेत कई महान क्रि केटर नवंबर में यहां टी20 मैच खेलेंगे.


अमेरिका में टी20 मैच खेलेंगे तेंदुलकर और वार्न (फाइल फोटो)

तीन बिग ली बेसबाल स्टेडियमों पर होने वाले मैचों में दुनिया के दो दर्जन से अधिक मशहूर क्रिकेटर भाग लेंगे.

वाल स्ट्रीट जरनल के अनुसार ये मैच सिटी फील्ड , न्यूयार्क : सात नवंबर :, मिनट मेड पार्क , ह्यूस्टन : 11 नवंबर : और लास एंजीलिस के डोगेर स्टेडियम : 14 नवंबर : पर होंगे.

तेंदुलकर के हवाले से अखबार ने कहा ,‘‘ हम लोगों का मनोरंजन करके उन्हें अच्छी यादें देना चाहते हैं ताकि क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी बढे .’’

तेंदुलकर और वार्न के अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस, इंग्लैंड के माइकल वान और श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी खेलेंगे.

इसका आयोजन खेल और मनोरंजन फर्म लेवरेज एजेंसी ने किया है . इसके सीईओ बेन स्टर्नर ने कहा,‘‘ यह रोमांचक होगा जिसमें काफी रन बनेंगे.’’

तीनों बेसबाल स्टेडियमों को क्रि केट स्टेडियम में बदल दिया जायेगा . इसके लिये पिच विशेषज्ञ न्यूजीलैंड से आयेंगे .

वार्न ने कहा,‘‘ अमेरिका में इतिहास रचने के लिये ये मैच खेले जा रहे हैं . मैं और सचिन न्यूर्या के सिटी फील्ड में सिक्का उछालने जायेंगे तो यह यादगार पल होगा.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment