क्रिकेटर न होता तो सेना में होता: रहाणे

Last Updated 04 Sep 2015 05:58:12 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक बनाकर भारत को जीत की पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने कहा कि अगर वह क्रिकेटर न होते तो निश्चित रूप से भारतीय वायु सेना के अधिकारी होते.


अजिंक्या रहाणे (फाइल फोटो)

रहाणे ने शुक्रवार को बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा कि वह यदि क्रिकेटर न होते तो इस समय भारतीय वायु सेना में सेवारत होते. उन्होंने खेल के अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुये बताया कि एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान एक बाउंसर उनके सिर पर लगा.

हेलमेट पहनने के कारण उन्हें चोट तो नहीं आयी लेकिन अगली पांच गेंदों में उन्होंने लगातार पांच चौके जड़ दिये.

रहाणे ने कहा कि उनके पसंदीदा क्रिकेटरों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं और उन्हें खाली समय में पॉप सांग ‘बैकस्ट्रीट ब्यायस’सुनना पसंद है.

27 वर्षीय मध्यक्रम के इस धाकड़ बल्लेबाज ने करियर के दौरान 18 टेस्ट ,58 वनडे और 13 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने उम्दा औसत के साथ कुल मिलाकर 3331 रन बनाये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment