IND vs SL तीसरा टेस्ट : दूसरी पारी में भारत के 21 रन पर तीन विकेट गिरे

Last Updated 30 Aug 2015 10:58:19 AM IST

भारत-श्रीलंका सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 21 रन बना लिए हैं.


दूसरी पारी में भारत के तीन विकेट गिरे (फाइल फोटो)

कप्‍तान विराट कोहली 1 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरी पारी में भारत की कुल बढ़त 132 रन हो गई है.वर्षा के कारण तीसरे दिन का खेल निर्धारित समय से पहले समाप्त करना पड़ा.

भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 201 रन पर समेटने के बाद बेहद खराब शुरूआत की और छह ओवर में उसने अपने तीन विकेट मात्र सात रन पर गंवा दिये. तीसरे दिन नाबाद 145 रन बनाकर पवेलियन लौटने वाले ओपनर चेतेश्वर पुजारा दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गये.

धमिका प्रसाद ने उनका कीमती विकेट झटका. इसके बाद नुवान प्रदीप ने लोकेश राहुल (दो) को चौथे ओवर में बोल्ड किया और फिर अजिंक्या रहाणे (चार) को छठे ओवर में पगबाधा कर दिया. नौंवे ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद बारिश आ गई और दिन का खेल समाप्त करना पड़ा.

श्रीलंका की पहली पारी 201 रन पर खत्म हो गई. इस प्रकार भारत को पहली पारी में 111 रन की बढ़त हासिल हुई. भारत की ओर से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गए. उन्हें धम्मिका प्रसाद ने आउट किया. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल भी शून्य पर नुवान प्रदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए, वहीं अजिंक्य रहाणे भी चार रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पूर्व चेतेर पुजारा (नाबाद 145) की लाजवाब शतकीय पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 312 रन बना लिया.

दूसरे दिन के आठ विकेट पर 292 रनों से आगे खेलते हुये भारतीय टीम अपनी पारी में आज सुबह 20 ही रन और जोड़ सकी. शनिवार के नाबाद बल्लेबाज पुजारा और ईशांत शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया. लेकिन श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने ईशांत (06) को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया.

इसके बाद पुजारा ने अंतिम बल्लेबाज उमेश यादव (04) के साथ आखिरी विकेट के लिये 14 रन जोड़े. उमेश को भी हेरात ने ही बोल्ड आउट किया. पुजारा पारी की पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक क्रीज पर डटे रहे.

उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुये नाबाद 145 रनों की अपनी पारी के लिये 289 गेंदों का सहारा लिया और 14 चौके उड़ाये.  भारतीय पारी में पुजारा के अलावा अमित मिश्रा (59), रोहित शर्मा (26) और नमन ओझा (21) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

श्रीलंका की तरफ से धमिका प्रसाद ने 100 रन खर्च कर चार विकेट झटके जबकि रंगना हेरात को 84 रन देकर तीन विकेट मिले.

Live Score card

टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव,स्टुअर्ट बिन्नी और नमन ओझा.

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लहिरू थिरिमाने, उपुल थरंगा, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, उपुल थरंगा, कुसल परेरा, रंगना हेराथ, थारिंदु कौशल, नुवान प्रदीप और धम्मिका प्रसाद.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment