सभी बल्लेबाज किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार: बांगड़

Last Updated 28 Aug 2015 07:44:14 PM IST

भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने टीम की जरूरत के अनुसार तेजी से सामंजस्य बैठाते हुए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहने के लिए अपने बल्लेबाजों की तारीफ की.


भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (फाइल फोटो)

बांगड़ ने भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन भारी बारिश के कारण सिर्फ 15 ओवर का खेल होने के बाद कहा, \'\'सभी बल्लेबाज किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी के लिए तैयार है जो टीम के लिए फायदे की स्थिति है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'वे चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और ऐसी स्थिति में भी बल्लेबाजी करने को तैयार हैं जब खेलना आसान नहीं है. वे चुनौतीपूर्ण हालात में अपनी क्षमता को चुनौती देते हैं और कौशल की परीक्षा लेते हैं.\'\'

बांगड़ ने कहा कि बल्लेबाजों के किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार होने से उनका काम आसान हो गया है. उन्होंने कहा, \'\'मुझे लगता है कि जब कोई बल्लेबाज एक बार फैसला कर लेता है तो पारी की शुरूआत में सामंजस्य बैठाने के बाद काम आसान हो जाता है और इसके बाद सामान्य बल्लेबाजी होती है. यह मानसिकता और खिलाड़ियों की इच्छा है जिससे मेरा काम आसान हो गया है.\'\'

भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे को तीसरे जबकि रोहित शर्मा को उनकी जगह पांचवें नंबर पर खिलाया था. रहाणे ने इसके बाद शतक जड़ा था जबकि रोहित ने भी उपयोगी पारी खेली थी.



चेतेश्वर पुजारा ने पारी की शुरूआत करने पर कोच ने कहा, \'\'हम निश्चित तौर पर विश्ष्टि विभागों में विशिष्ट बल्लेबाजों के साथ काम करते हैं. पुजारा के साथ हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वह गेंद की पिच के जितना अधिक संभव हो उतना करीब पहुंचे. तेज गेंदबाजी का सामना करना उसका मजबूत पक्ष है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'हम चाहते हैं कि उसे खेलने के लिए पर्याप्त गेंद मिले जिससे कि जब मौका मिले तो वह तैयार रहे और सर्वश्रेष्ठ मानसिकता के साथ उतरे और टीम के लिए योगदान दे.\'\' 

भारी बारिश के कारण आज पहले दिन के बाद कोई खेल नहीं हो पाया. पहले घंटे के बाद ही बारिश शुरू हो गई. भारत ने 15 ओवर में दो विकेट पर 50 रन बनाए.     

तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है. भारत की नजरें श्रीलंका की सरजमीं पर दो दशक से भी अधिक समय में पहली जीत दर्ज करने पर टिकी हैं लेकिन बांगड़ ने कहा कि नतीजे के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगा.

उन्होंने कहा, \'\'मुझे लगता है कि नतीजे के बारे में अभी से सोचना जल्दबाजी है. अभी बामुश्किल एक पूरा सत्र हो गया है. अगर हम शुरूआत अड़चनों से उबर जाएं और खेल के मुश्किल चरण को आसानी से खेलें तो मैं अभी संतुलित है. यह काफी कड़ा टेस्ट मैच होगा जिसमें कड़ी टक्कर होगी. अभी हम काफी आगे के बारे में नहीं सोच रहे. हम निश्चित तौर पर कल पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे और इसके बाद आगे के बारे में सोचेंगे.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment