फर्ग्युसन का मानना है कि वह किसी भी क्रिकेट फार्मेट में खेल सकते हैं

Last Updated 04 Aug 2015 10:16:04 AM IST

ऑस्ट्रेलिया-ए के अनुभवी बल्लेबाज कैलम फर्ग्युसन ने कहा है कि अब वह इस काबिल हैं कि किसी भी क्रिकेट फार्मेट में खेल सकते हैं.


फाईल फोटो

ऑस्ट्रेलिया-ए के अनुभवी बल्लेबाज कैलम फर्ग्युसन ने कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में बहुत कुछ सीखा है और उनका मानना है कि अब वह इस काबिल हैं कि किसी भी क्रिकेट फार्मेट में खेल सकते हैं.
  
वर्ष 2009 से 2011 के बीच आस्ट्रेलिया की ओर से 30 एकदिवसीय मैच खेल चुके फर्ग्युसन ने भारत-ए के खिलाफ यहां दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मुकाबले में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘जब भी आपको आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेलने का मौका मिलता है तो यह आपके लिये खुद को साबित करने का एक जरिया होता है.

मुझे लगता है कि 30 वर्ष तक की उम्र में मैंने अपने क्रिकेट कॅरियर में तमाम उतार चढाव देखे हैं और अब मुझे भरोसा है कि किसी भी क्रिकेट फाम्रेट में खेलने को तैयार हूं.’
    
भारत-ए के खिलाफ गैर-आधिकारिक टेस्ट सीरीज को मनोबल बढ़ाने वाली करार देते हुए फर्ग्युसन ने कहा कि मेहमान टीम ने भारतीय मैदानों की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ लिया है और एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज से पहले उनकी टीम लय में है.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि टीम में हर सदस्य खुद को साबित करने के लिये और टीम को अपना योगदान देने के लिये मैदान पर उतरता है ताकि उसे भी कॅरियर में लाभ हो लेकिन जब आप जीतने वाले टीम की तरफ से खेलते हैं तो साफ है कि हर खिलाड़ी अपनी ओर से योगदान दे रहा है.’

दक्षिण अफ्रीका-ए और भारत-ए के साथ एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रंखला से पहले फज्ञरुसन ने ब्रिसबेन के रेय लिंडवाल ओवल में नेशनल क्रिकेट सेंटर में अभ्यास किया है. फर्ग्युसन का मानना है कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो गैर आधिकारिक चार-दिवसीय मैच खेलने से निश्चित तौर परात्रिकोणीय सीरीज में मदद मिलेगी जो इसी स्थल पर खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच सात अगस्त को भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेला जाएगा.

फर्ग्युसन ने परिस्थितियों के बारे में कहा, ‘यहां गर्मी अधिक है. पिछले कुछ सप्ताह से यहां मैच खेलकर हमने सामंजस्य बैठाया है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी उस समूह का हिस्सा है जिसने पिछले सप्ताह चार दिवसीय मैच जीता था. इस जीत से हमारा काफी आत्मविास बढ़ा है.’
      
उन्होंने कहा, ‘अभ्यास विकेट स्पिन के अनुकूल था और इससे हमें कदमों का इस्तेमाल करने और स्वीप का अभ्यास करने का मौका मिला जिससे हमेंत्रिकोणीय सीरीज में फायदा मिलेगा. हम इस मैदान से परिचित हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद होगा. हम त्रिकोणीय सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment