श्रीलंका में पांच गेंदबाजों को उतारना चाहते हैं विराट

Last Updated 03 Aug 2015 02:11:06 PM IST

टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली संपूर्ण तीन मैचों की सीरीज के लिये श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे विराट कोहली ने कहा है कि उनकी योजना श्रीलंका में पांच गेंदबाजों को उतारने की रहेगी.


टेस्ट कप्तान विराट कोहली

विराट ने श्रीलंका के लिये रवाना होने से पहले रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा‘‘ मैं पांच गेंदबाजों को खेलाने के पक्ष में हूं जिससे उन्हें मैच में 20 विकेट लेने का मौका मिले. इसके अलावा तीन स्पिनरों को भी सीरीज में मौका दिया जा सकता है.’’

टेस्ट कप्तान ने गेंदबाजी रणनीति को लेकर कहा‘‘ टेस्ट मैच जीतने के लिये एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत होती है और यह काफी रोमांचक और संतोषजनक होता है. हां मैं तीन स्पिनरों को मौका दे सकता हूं. हमारी योजना टेस्ट में 20 विकेट निकालने की रहेगी. मेरा मानना है कि अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को मौका देना चाहिये’’

विराट ने कहा‘‘ यदि आपकी टीम अधिक विकेट लेना चाहती है तो इसके लिये अपने गेंदबाजों को मौका देना होगा. मेरी योजना श्रीलंका के खिलाफ पांच गेंदबाजों को उतारने की रहेगी और शीर्ष छह को सबसे अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment