भारतीय बल्लेबाज फिर फेल नहीं टला हार का खतरा

Last Updated 01 Aug 2015 06:27:53 AM IST

पहली पारी में फ्लाप रहने के बाद भारत ‘ए’ के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और आस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट में हार का खतरा बना हुआ है.


सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने अर्द्धशतक जमाया.

भारत ‘ए’ के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम रहे जिसके बाद आस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन टीम छह विकेट पर 265 रन ही बनाकर संकट में थी. पहली पारी में 214 रन से पिछड़ने के बाद भारत ‘ए’ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहे.

सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (59), श्रेयस अय्यर (48) और विराट कोहली (45) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दूसरी पारी में टिकने के बाद विकेट गंवाए. मेजबान टीम की बढ़त अभी सिर्फ 51 रन की है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं. चार दिवसीय मैच का शनिवार को अंतिम दिन है.

इससे पहले आस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम नौ विकेट पर 329 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 20 रन और जोड़कर अपना अंतिम विकेट भी गंवा दिया. बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 107 रन देकर चार विकेट हासिल किए. भारत ‘ए’ ने हालांकि पहली पारी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया जब टीम 135 रन पर ही ढेर हो गई थी. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही कप्तान चेतेर पुजारा सिर्फ 11 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. कोहली को 94 गेंद की अपनी पारी के दौरान जूझना पड़ा. स्टीव ओकीफे (83 रन पर तीन विकेट) ने उन्हें बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया.



करूण नायर (31) भी इसके बाद तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू (74 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे जिससे भारत ‘ए’ का स्कोर तीन विकेट पर 134 रन हो गया. मुकुंद और अय्यर ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. एशटन एगर (71 रन पर एक विकेट) ने मुकुंद को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. ओकीफे ने अगले ओवर में अय्यर को बोल्ड करके भारत को पांचवां झटका दिया.

विकेटकीपर नमन ओझा (30) ने बाबा अपराजित (नाबाद 28) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ओकीफे ने ओझा को ख्वाजा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया. ओझा ने 44 गेंद की अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का जड़ा. दिन का खेल खत्म होने पर श्रेयष गोपाल अपराजित का साथ निभा रहे थे. गोपाल ने अभी खाता नहीं खोला है.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment