रोजर्स की चोट के बाद नयी तरह का हेलमेट पहनेंगे क्लार्क

Last Updated 28 Jul 2015 10:51:45 PM IST

अपने साथी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क आखिरकार नयी तरह के हेलमेट का उपयोग करने के लिये तैयार हो गये.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क नयी तरह का हेलमेट पहनेंगे (फाइल फोटो)

इस हेलमेट को फिलिप ह्यूज की मौत के बाद तैयार किया गया है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ह्यूज के सिर में पिछले साल नवंबर में एक प्रथम श्रेणी मैच के दौरान बाउंसर से चोट लग गयी थी और जिसके कारण बाद में उनकी मौत हो गयी थी.

उनकी मौत के बाद हेलमेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी मासुरी ने नयी तरह हेलमेट तैयार किया जो अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराता है.

रोजर्स के सिर पर लार्डस में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान जेम्स एंडरसन की गेंद लगी थी और उन्होंने कहा कि नये हेलमेट में स्टेम गार्ड की वजह से वह गंभीर चोट से बच गये.

क्लार्क ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ह्यूज के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद जैसे ही ये नये हेलमेट आये मैंने सोचा कि मुझे इन्हें आजमाना चाहिए. मैंने पिछले छह महीने इनसे अभ्यस्त होने की कोशिश की.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ह्यूज के साथ जो हुआ वह अब भी मेरे दिमाग में है और फिर बकी (रोजर्स) के सिर पर उसी जगह पर चोट लगती है. तब मैंने अपने पुराने हेलमेट को अलविदा कहने का मन बनाया और तय किया कि अब मैं नये हेलमेट का उपयोग करूंगा.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment