15 एथलीटों के ‘मेंटर’ बनेंगे द्रविड़

Last Updated 28 Jul 2015 10:09:54 AM IST

लीजेंड क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ विभिन्न खेलों के 15 एथलीटों के मेंटर बनेंगे और उनके मार्गदर्शक बनेंगे.


फाईल फोटो

‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से मशहूर द्रविड़ ने आदित्य बिड़ला फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप प्रेजेन्ट्स राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के मौके पर यहां कहा, ‘हमारा उद्देश्य देश के ओलंपिक, पैरालंपिक और विशेष ओलंपिक के खिलाड़यिों का बेहतर मार्गदर्शन करना है ताकि वह आगामी शीर्ष प्रतियोगिताओं में खुद को बेहतर बनाते हुए शानदार प्रदर्शन कर सकें.’
           
चुने गये एथलीटों में एम आर पुअम्मा(एथलीट), अरपिंदर सिंह (तिहरी कूद), स्वप्ना बर्मन(हेप्टाथलन), दीपा कर्माकर(जिमनास्टिक) और संदीप सेजवाल(तैराकी) में प्रमुख हैं.
           
द्रविड़ ने कहा, ‘बहुत से खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें कई बार मानसिक कमजोरी और तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हम इस कार्यक्रम के द्वारा उन्हें मेंटर करके उन्हें प्रोत्साहन देने की कोशिश करते हैं.’     
   
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में अपने पिछले सत्र के दौरान द्रविड़ ने विश्व के नंबर 12 वें बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और पीजीटीआई एवं एशियन टूर गोल्फर चिक्कारंगप्पा एस के अलावा देश के सर्वश्रेष्ठ पैरा तैराक शरत गायकवाड़ को मेंटर किया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment