Live : जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की स्थिति खराब, पांच विकेट गंवाए

Last Updated 10 Jul 2015 10:33:17 AM IST

जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया.


रहाणे (फाईल फोटो)

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 17.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं अंबाती रायुडू (23) और मनोज तिवारी (0) क्रीज पर टिके हुए हैं.

भारत को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा. उन्हें विटोरी ने सिबांडा के हाथों कैच आउट कराया. विजय 9 बॉल्स में सिर्फ 1 रन ही बना सके. कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. वे 49 बॉल्स में 34 रन बनाकर तिरिपानो का शिकार बने. मस्कद्जा ने उनका कैच लिया.

इससे पहले जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस दौरे पर एमएस धोनी, विराट कोहली समेत 8 सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर नई टीम इंडिया भेजी गई है, जिसके कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं.

 

वनडे के नए रूल्स के मुताबिक इस मैच में अब बैटिंग पावरप्ले नहीं होगा. साथ ही हर तरह के नो बॉल पर बैट्समैन को फ्री हिट दिया जाएगा.

 LIVE स्कोरबोर्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

टीम इस प्रकार है-

भारत- मुरली विजय, अजिंक्या रहाणे (कप्तान), अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, राबिन उथप्पा (विकेटकीपर), केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेर कुमार, धवल कुलकर्णी.

जिम्बाब्वे- सकिंदर रजा, वुसी सिबांदा, चामू चिभाभा, हेमिल्टन मसकाद्जा, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुंबरा(कप्तान), रिचमंड मुतुम्बामी(विकेटकीपर), ग्रीम क्रीमर, डोनाल्ड तिरिपानो, ब्रायन वेट्टोरी, तिनाषे पेनयंगारा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment