राहुल द्रविड़ बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा : डालमिया

Last Updated 03 Jun 2015 12:24:59 PM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने मंगलवार को दोहराया कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा हैं


पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड़ (फाईल फोटो)

और देश का क्रिकेट

इस स्टार बल्लेबाज के योगदान के बिना ‘अधूरा’ होगा.
    
इस तरह की अटकलें हैं कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को सलाहकार पैनल में जगह मिलने के बाद द्रविड़ ने इससे बाहर रहने का फैसला

किया. बीसीसीआई ने हालांकि साफ किया है कि निकट भविष्य में इस बल्लेबाज की निश्चित तौर पर भूमिका होगी.
    
डालमिया ने ‘इंडिया टुडे’ समाचार चैनल से मंगलवार को कहा, ‘वह (द्रविड़) हमारी योजनाओं में शामिल है. हमने एक ढांचा तैयार किया है. हम चाहेंगे कि राहुल

कोई भूमिका ले. भारतीय क्रि केट का पुनर्गठन राहुल द्रविड़ के योगदान के बिना अधूरा है. हम चाहते हैं कि इस अभियान में सभी सहयोग करें.’
    
इस अनुभवी प्रशासक ने हालांकि इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि रवि शास्त्री की नियुक्ति कुछ समय के लिए है या नहीं.
    
डालमिया ने कहा, ‘यह बांग्लादेश दौरे के लिए है और समय के साथ हम इसमें और लोगों को जोड़ेंगे. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोगों को बीच

मझधार में छोड़ देंगे और सहायक स्टाफ के संयोजन में बदलाव करेंगे.’
    
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी से इस नयी पहल की इससे बेहतर शुरूआत नहीं हो सकती थी.
डालमिया ने कहा, ‘इन सभी दिग्गजों की क्रिकेट मामलों और सहायक स्टाफ के चयन में बड़ी भूमिका होगी. धैर्य रखिए हम आगामी दिनों में नये नामों को सामने

रखेंगे. निश्चित तौर पर हम उनकी सिफारिशों को लागू करेंगे और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो यह हमारी विफलता होगी.’
    
डालमिया ने कहा कि बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका या बांग्लादेश क्रि केट बोर्ड के साथ अच्छे संबंध के लिए प्रयास किए हैं जो

उनके पूर्ववर्तियों के दौरान नहीं था.
    
वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ भी अच्छे रिश्ते चाहते हैं.
    
उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ अच्छे रिश्ते चाहता हूं और पूरे क्रिकेट जगत को एकजुट होना चाहिए.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment