रवि शास्त्री के होने से हमारा मनोबल बढ़ेगा:कोहली

Last Updated 02 Jun 2015 04:54:15 PM IST

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को भारत क्रिकेट टीम का निदेशक बनाये रखने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके रहने से टीम का मनोबल बढ़ेगा.


कोहली और रवि शास्त्री (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया दौरे के समय भारतीय टीम के निदेशक की जिम्मेदारी संभालने वाले शास्त्री दस जून से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे.
कोहली ने इएसपीएन क्रिक इंफो को दिये एक साक्षात्कार में कहा ‘‘वह जिम्मेदारी से मुंह छिपाने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह आगे आकर जिम्मेदारी उठाने वाले व्यक्ति हैं. वो आगे बढना जारी रखते हैं.’’

उन्होंने शास्त्री के बारे में कहा ‘‘वह कई तरह से नहीं सोचते हैं. टीम के साथ रहने वाले वह सबसे अच्छे व्यक्ति हैं क्योंकि यह युवा इकाई है और वह एक तरह का विास दिलाते हैं. वह जब बालते हैं तो लोग उसका सम्मान करते हैं.’’

कोहली ने कहा कि शास्त्री की उपस्थिति भर से टीम को बहुत मदद मिलती है.टेस्ट कप्तान ने कहा ‘‘हमलोग उनको बोर्ड में पसंद करेंगे जबकि वह पहले से उस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं.

उनके टीम के साथ रहने भर से हमारा मनोबल बढ़ जाता है. टीम के पास मुख्य कोच होने या यह जिम्मेदारी कौन संभालेगा और क्या करेगा जैसे मुद्दों पर मिलकर चर्चा होगी.’’

कोहली ने कहा कि पिछले साल रवि शास्त्री के सुझाव से उन्हें काफी लाभ हुआ.

कोहली ने कहा ‘‘उन्होंने ही मुझे क्रीज में ऑफ स्टंप पर खड़े होने का सुझाव दिया था. मैं पहले उनसे सहमत नहीं था. मैं यह सोच रहा था कि ऐसा करने से मेरे स्टंप दिखेंगे. उन्होंने कहा केवल मुझपर विास करो. मैंने इंग्लैंड में ऐसा नहीं किया लेकिन आस्ट्रेलिया में इस बारे में सोचा.’’

उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने सोचा कि क्यों नहीं? मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं ऐसे ही नहीं बैठ सकता. इससे मुझे बहुत मदद मिली और मैं इसके लिए उनका शुक्र गुजार हूं.’’
   








Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment