कर नहीं चुकाने के लिये मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त

Last Updated 02 Jun 2015 03:27:23 PM IST

पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक की लैंडक्रूसर गाड़ी फेडरल बोर्ड आफ रेवेन्यू एंड टैक्सेशन अधिकारियों ने कर नहीं चुकाने के कारण जब्त कर ली.


कर नहीं चुकाने के लिये मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त

एफबीआर अधिकारियों ने कल कहा कि उन्होंने मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त कर ली क्योंकि उनके रिकार्ड के मुताबिक उसकी कस्टम ड्यूटी और कर नहीं चुकाये गए थे .

पिछले साल अक्तूबर में एफबीआर ने करीब 39 लाख रूपये कर नहीं चुकाने के कारण मिसबाह के बैंक खाते सील कर दिये थे .

बाद में मिसबाह ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दर से इस्लामाबाद में मुलाकात करके मामले को सुलझाया .

सूत्रों ने कहा कि एफबीआर ने नोटिस भेजने के बाद मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त की.मिसबाह इस समय श्रीलंका दौरे की तैयारी में मसरूफ हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment