अली के शतक से पाकिस्तान ने 17 महीने में पहली श्रृंखला जीती

Last Updated 30 May 2015 04:02:07 PM IST

कप्तान अजहर अली के शतक की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां जिंबाब्वे को छह विकेट से हराकर 17 महीने में पहली वनडे श्रृंखला जीती.




पाकिस्तान ने 17 महीने में पहली श्रृंखला जीती (फाइल फोटो)

अली ने अपना दूसरा वनडे शतक जड़ते हुए 104 गेंद में 102 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने गद्दाफी स्टेडियम में जिंबाब्वे के 269 रन के लक्ष्य को 47 . 2 ओवर में हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

जिंबाब्वे की ओर से पाकिस्तान में जन्में सकिंदर रजा ने 84 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. चामू चिभाभा ने भी करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 99 रन की पारी खेली जिससे टीम सात विकेट पर 268 रन बनाने में सफल रही.

पाकिस्तान ने लाहौर में ही पहला मैच भी 41 रन से जीता था. तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा.

इस श्रृंखला से पहले पाकिस्तान ने दो टी20 मैचों की श्रृंखला भी 2-0 से जीती थी जिसके साथ पाकिस्तान में छह बरस बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी.

श्रृंखला के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि स्टेडियम से डेढ़ किलोमीटर दूर ट्रांस्फार्मर में विस्फोट हुआ लेकिन इससे मैच प्रभावित नहीं हुआ.

अली ने 104 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़े. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया जो इससे पहले 101 रन था जो उन्होंने पिछले महीने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

अली जब पवेलियन लौटे तब पाकिस्तान को जीत के लिए 60 रन की दरकार थी.   

हारिस सोहेल ने इसके बाद 49 गेंद में छह चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेलने के अलावा शोएब मलिक :20 गेंद में नाबाद 36: के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी.

अली ने सरफराज अहमद :22: के साथ पहले विकेट के लिए 46 और असद शाफिक :39: के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन के अलावा सोहेल के साथ 56 रन की साझेदारी करके टीम की आसान जीत की नींव रखी.

इससे पहले रजा ने शानदार पारी खेली जिससे जिंबाब्वे की टीम अंतिम छह ओवर में 59 रन जोड़ने में सफल रही. चिभाभा पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 99 रन पर आउट होने वाले जिंबाब्वे के पहले खिलाड़ी बने.

इससे पहले जिंबाब्वे के तीन बल्लेबाजों मैल्कम वालेर, एलिस्टेयर कैंपबेल और एंडी फ्लावर ने वनडे में 99 रन बनाए थे लेकिन ये तीनों नाबाद रहे थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment